विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : पोस्टर-बैनर के माध्यम से विद्यार्थियों ने राहगीरों से की मतदान की अपील

SHARE:

धमतरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत दूसरे चरण में आगामी 17 नवम्बर को जिलेवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में शत्-प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इन स्वीप गतिविधियों में जहां अधिकारी, कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वहीं महाविद्यालय, स्कूल, इंस्टीट्यूट्स आदि के विद्यार्थी भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज रत्नाबाँधा चौक पर एम.आर इंस्टिट्यूट धमतरी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर-बैनर के माध्यम से राह चलते मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें वोट डालने की अपील की गई।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें