हेल्थ केयर एवं बैंकिंग फायनेंसियल सर्विसेज एन्ड इन्शुरेन्स के विद्यार्थियों का हुआ इंटरशिप कार्यक्रम

SHARE:

धमतरी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल मे व्यासयिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थ केयर एवं बैंकिंग फायनेंसियल सर्विसेज एन्ड इन्शुरेन्स के विद्यार्थीयों का इंटरशिप कार्यक्रम कराया गया।

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी धमतरी द्वारा व्यावसायिक शिक्षा हेल्थ केयर एवं बैंकिंग फायनेंसियल सर्विसेज एन्ड इन्शुरेन्स के विद्यार्थीयों कक्षा 11 वी एवं 12वी के छात्र छात्राओं को 10 दिवसीय इंटरशिप प्राथमिक स्वास्थय केंद्र कंडेल एवं स्टेट बैंक छाती एव ग्राहक सेवा केन्द्र कण्डेल मे प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया। जिसमे स्कूल से आये हुए हेल्थ केयर के छात्र बैंकिंग फायनेंसियल सर्विसेज एन्ड इन्शुरेन्स के विद्यार्थीयों का/छात्राओ को डाक्टर के द्वारा प्रशिक्षण मे प्राथमिक उपचार, रक्तचाप, शुगर जांच, दवा वितरण, रोग प्रतिरोधक, कुपोषण, टी. बी. एड्स, सिकलिंग जांच व अन्य बीमारियों की जानकारी डॉक्टर हीरालाल कुर्रे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया साथ ही बैंकिंग में ब्रांच मैनेजर अनुपम देव के द्वारा खाता खोलना और खातों के प्रकार लोन के बारे में जानकारी दिया गया और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भूपेंद्र साहू के द्वारा रिकरिंग डिपॉजिट आदि के संबंध में जानकारी दिया गया स्कूल से प्राचार्य श्री आर. एस. नेताम सर एवं हेल्थ केयर प्रशिक्षक श्रीमति प्रेमलता साहू मेडम उपस्थित रहे एवं बताया गया कि इससे बच्चों मे स्वास्थय के प्रति जागरूकता और जानकारी बढ़ेगी। बैंकिंग शिक्षक पुष्पेंद्र सिन्हा प्राचार्य राहुल नेताम एस के साहू एस के यादव सीएल धीवर सी पी साहू हेमलता सोनी आदि शिक्षक शिक्षकों का योगदान रहा।।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें