कुरूद बस स्टेंड बना शराबियों का अड्डा
कुरूद। नगर का शानदार बस स्टैंड लेकिन अब अपनी शान को गवाता जा रहा है. यहां शराबियों गंजेड़ीयों और सट्टेबाजों का अड्डा बन चुका है. इधर कुछ खाली दुकान भी है लेकिन रायपुर से जगदलपुर चलने वाली यात्री बसों का इस बस स्टैंड में स्टॉपेज नहीं होने से बस एवं अन्य वाहन खड़े नहीं होने के कारण सूनापन रहता है.नया बस स्टैंड में आज असामाजिक तत्वों के डेरा लगे रहने के कारण नकारा होने की आशंका बढ़ गई है. आखिर इसे बचाएगा कौन? रायपुर धमतरी जगदलपुर रूट के बसों को बस स्टैंड में खड़ी करने का कई बार प्रयास किए गए लेकिन प्रशासन भी असफल हो जाता है. यदि बस एवं अन्य वाहन बस स्टैंड में खड़े होते, तो यात्री एवं अन्य राहगीर यहां आएंगे और ठेला गुमटी होटल कई तरह की दुकान लगेगी. चहल-पहल होने से आज असामाजिक तत्वों का डेरा गायब हो जाएगा.

व्यावसायिक परिसर में दुकान भी लगना शुरू हो जाएगा. सरकार लाखों रुपए खर्च कर प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया है लेकिन यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. आखिर नया बस स्टैंड को नकारा होने से कौन बचाएगा? भाजपा नेता और पूर्व नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने कहा कि नया बस स्टैंड शराबियों और सटोरियों का अड्डा बन चुका है। नगर पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। आए दिन यहां असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि बसों को बस स्टेंड में खड़ा करने के लिए वर्तमान सरकार को प्रयास करना चाहिए। भानु चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरुद भाजपा के शासनकाल में रायपुर से जगदलपुर रोड की बसें खड़ा होती थी। कांग्रेस के सरकार के समय बंद हो गया था ।आगे और प्रयास किया जाएगा।




