
धमतरी। आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मद्देनजर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19 से 24 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शपथ दिलाया जा रहा। वहीं समाज कल्याण और सामाजिक गतिशीलता पर स्कूल स्तर पर पोस्टर, नारा लेखन, ड्रॉइंग, दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा खेल, विज्ञान मेला इत्यादि गतिविधियां होंगी।