Dhamtari : बिलासपुर विश्वविद्यालय घेराव में शामिल हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन

SHARE:

धमतरी। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिलासपुर में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में घेराव एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ धमतरी जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने भी अपने साथियों सहित भागीदारी निभाई।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मृतक छात्र अर्सलान के लिए शीघ्र न्याय, दोषियों पर कार्रवाई और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा संबंधी व्यावहारिक कदम उठाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण कई निर्दोष छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है,जिसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।राजा देवांगन ने कहा कि जब-जब छात्रों के अधिकारों का हनन होगा, एनएसयूआई सड़कों पर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद करेगा तथा निर्दोष छात्र के साथ अन्याय या प्रशासनिक तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने मृतक छात्र के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार को न्याय दिलाने हेतु हर संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा,जिसमें -मृतक छात्र को न्याय,अभियान में शामिल छात्र पर लगाए आरोप हटाने और निष्कासित छात्रों की बहाली,छात्र सुरक्षा हेतु ठोस नीति लागू करने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई शामिल थीं।और कहा कि यदि उनकी मांगें शीघ्र स्वीकार नहीं की गईं तो आगे आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment