कलेक्टर नम्रता गांधी ने एलईडी वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

एलईडी वैन से लोगों को मिलेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी
एक महीनें एक सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में होगा सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने तथा उन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आज कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन को गंगरेल स्थित रेस्ट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने जिलेवासियों से शासकीय योजनाओं को समझ कर उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस मोबाइल स्क्रीन वैन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे- 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की ख़रीदी, 3716 करोड़ रुपये 13 लाख किसानों को मिला 2 वर्ष का बकाया धान का बोनस, तेंदूपत्ता संग्रहण बड़े दाम, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये, रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन आदि को छोटी-छोटी फिल्मों के माध्यम से बताया जाएगा।
यह वैन अगले एक महीनें तक धमतरी जिले की ग्राम पंचायतों और हाट-बाजारों में पहुंचकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराएगी। इस एलईडी वैन पर हमने बनाया, हम ही संवारेंगे और मोदी की गारंटी (प्रधानमंत्री) तथा विष्णु का सुशासन (मुख्यमंत्री) स्लोगन के साथ महतारी वंदन योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications