धमतरी। ग्राम बोरझरा के बाजार चौक के पास आम जगह में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे एक आदतन अपराधी तानाजी राव उर्फ मोनू को भखारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतवाली,थाना अर्जुनी,थाना भखारा में अलग-अलग नकबजनी चोरी, छेड़छाड़,आर्म्स एक्ट सहित मारपीट के कई मामले में अपराध दर्ज हैं। वहीं आरोपी थाना सिटी कोतवाली धमतरी का भी निगरानी शुदा बदमाश है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार स्टील का चाकू बरामद कर उनके विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बोरझरा बाजार चौक के पास चाकू लेकर आसपास एवं आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर धारादार चाकू को लहराते हुये आरोपी तानाजी राव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।




