सट्टा पट्टी लिखते दो आरोपी गिरफ्तार, सट्टा पट्टी और नगदी 14815 रूपये जब्त

धमतरी। सट्टा पट्टी लिखते दो आरोपियों को सायबर टीम एवं थाना कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो सट्टा पट्टी, नगदी रकम 14815 रूपये, 2 डाट पेन और 2 मोबाइल, दोनों आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धोबिन पारा एवं पचरी पारा कुरूद में दो व्यक्तियों द्वारा सट्टा खेलाया जा रहा है। जिस पर सायबर प्रभारी एवं कुरूद स्टॉफ ने धोबिन पारा एवं पचरी पारा कुरूद में जाकर अलग-अलग दो सटोरिए कमलेश खरे एवं रघुनंदन सिन्हा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी लेने पर कमलेश खरे से 5720 नगदी एवं रघुनंदन सिन्हा से 9095 रूपये एवं दो नग सट्टा पट्टी,दो मोबाईल एवं दो स्मार्ट फोन जब्त किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 06 (क)छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

Notifications