महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद राजपूत क्षत्रिय समाज महासमुंद द्धारा वीर शिरोमणि स्वाधीनता आंदोलन के महानायक महाराणा प्रताप जी की जयंती पर आज समाज द्धारा विभिन्न आयोजन किया गया जिसमे 12 बजे राजपूत क्षत्रिय समाज महासमुंद की युवा इकाई द्धारा जिला अस्पताल महासमुंद में मरीजों को फल वितरण किया गया . संध्या 06 बजे सामाजिक भवन नयापारा महासमुंद में महाराणा प्रताप जी की पूजा अर्चना कर समाज के प्रमुखों द्धारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर समाज के बच्चो के द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे कुमारी रैना राजपूत कुमारी विनती गौर कुमारी आराध्या ठाकुर कुमारी तान्या राजपूत कुमारी शिखा राजपूत कुमारी नेहा ठाकुर कुमारी निधि गौर द्धारा, नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कुमारी रुचि ठाकुर के द्धारा रंगोली के माध्यम से महाराणा प्रताप जी का आकर्षक चित्र बनाया गया जिसका सभी लोगो ने सराहना किया तथा समाज प्रमुखों के द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरष्कृत किया गया इस अवसर पर राजपूत क्षत्रिय समाज महासमुंद के संरक्षक भरत सिंह ठाकुर अधिवक्ता ने महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जी ने जंगलों में रहकर घास फूस खाकर देश की सेवा करते हुए अपने जान की बाजी लगा दी उनके प्रति हम सब की सच्ची जयंती मनाने का महत्व तब होगा जब हम उनके बताए मार्ग पर चलकर उनका अनुसरण करे तथा कुछ पंक्ति के माध्यम से कहा की
जिनके चेतक की टापो से दुश्मन के दिल थर्राते थे
जिनके हुंकारों से डरकर वनराज पीठ दिखलाते थे
जिनके रणभेरी को सुनकर रणधीर खोफ खा जाते थे
वे भारत माता के सपूत महाराणा प्रताप कहलाते थे

समाज के सचिव देवनारायण सिंह बिसेन ने महाराणा प्रताप जी के हाथी रामप्रशाद के बारे में विस्तार से बताया समाज के उपाध्यक्ष लहरी सिंह ठाकुर ने महाराणा प्रताप जी को स्वाधीनता आंदोलन के महानायक बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन महिला इकाई के अध्यक्ष श्रीमती राजश्री ठाकुर ने किया तथा आभार प्रकट परमेश्वर सिंह ठाकुर उर्फ पप्पू ने किया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष उदयपाल सिंह भदौरिया, विजय सिंह वर्मा, संपत सिंह गोतम, मनोहर सिंह ठाकुर, जगमोहन सिंह ठाकुर, इंदर सिंह ठाकुर, गुमान सिंह ठाकुर, इंद्रजीत सिंह गौर, सोहन सिंह ठाकुर, अंकुश राजपूत, अनमोल सिंह ठाकुर, वैभव सिंह तोमर, आशा ठाकुर, माहेश्वरी ठाकुर, उपमा ठाकुर, श्यामा ठाकुर, कांति ठाकुर, गणेश ठाकुर, तान्या ठाकुर सहित भारी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे ।




