रायपुर। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज ने 23 जनवरी को रायपुर के रायपुरा स्थित सामाजिक भवन में मां कन्हाई परमेश्वरी महोत्सव किया है। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। समिति के उपाध्यक्ष प्रशांत नायक ने बताया कि इस दिन आयोजन के तहत कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर में मां कन्हाई परमेश्वरी सेवा समिति की तरफ से भंडारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।




