पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर में गली, मोहल्ला, वार्ड के नामों को प्रदर्शित करने वाले लगाया जा रहा सूचनात्मक बोर्ड

धमतरी जिले में बाहर से आने वाले आगंतुको को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में होगी सुविधा

यातायात धमतरी पुलिस द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ चिन्हाकिंत पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर वाहन पार्किंग हेतु किया गया मार्किंग

धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं यातायात पुलिस स्टॉफ द्वारा शहर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर गली, मोहल्ला, वार्ड के नामों को प्रदर्शित करने वाले सूचनात्मक बोर्ड नही लगे होने से दूसरे राज्य, शहर एवं गांव से आने वाले लोगों को पता ढुंढने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, आमजनों को होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में गली, मोहल्ला, वार्ड के नामों को प्रदर्शित करने वाले सूचनात्मक बोर्ड लगाने हेतु निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग को पत्राचार किया गया था, जिनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए शहर के प्रमुख गली, मोहल्ला, वार्ड के नामों को प्रदर्शित करने वाले सूचनात्मक बोर्ड लगाया जा रहा है, जिससे धमतरी जिले में बाहर से आने वाले आगंतुको को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सुविधा होगी।

इसी क्रम में शहर में यातायात व्यवस्थित करने हेतु नगर निगम के अधिकारियों के साथ चिन्हाकिंत पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर वाहन पार्किंग हेतु मार्किंग करने के साथ ही पार्किंग बोर्ड लगाने बताया गया है। पार्किंग बनने से सदर मार्ग में यातायात व्यवस्थित होगी और जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।

Leave a Comment

Notifications