सांकरा के निदान शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल, बैसाखी व श्रवण यंत्र मिलने पर दिव्यांग जनों के चेहरे पर आई मुस्कान

सांकरा में लगे 2 दिन के निदान शिविर में 391 दिव्यांगजनों को लाभ मिला
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने घोषणा की-
मानस भवन सांकरा के सामने 15 लाख रुपए से होगा टीनासेट का निर्माण,
माताओ के लिए होगा महतारी सदन का निर्माण

सांकरा को नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव को आगे बढ़ाएंगे ताकि सांकरा का समुचित विकास हो

प्रदीप साहू @ नगरी। दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, सहायक उपकरण, मापन, वितरण के लिए “निदान” कार्यक्रम का आयोजन 19 और 20 जून को किया गाया था । दो दिवसी जिलास्तरी निदान शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग धमतरी एवं भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के द्वारा नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत संकरा में किया गया जहां पर शिविर का उद्घाटन जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेतम सरपंच शशि ध्रुव संस्था के प्रमुख नारायण व्यास द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया
जिसमें दो दिवसीय शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सांकरा स्थित मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग इत्यादि प्रदाय किया है। कृत्रिम पैर हाथ कैलीपर्स 46 लोगों को प्रदान किया गया ट्राईसाईकिल 71 लोगों को प्रदान किया गया व्हीलचेयर 41 लोगों को प्रदान किया गया श्रवण यंत्र 126 लोगों को प्रदान किया गया अन्य सामान्य 107 लोगों को प्रदान किया गया इस प्रकार से इस निदान शिविर में 391 दिव्यांगों को लाभ मिला इस शिविर में आये दिव्यांगों के चेहरों में खुशी देखी गई अश्वनी कुमार नवागांव कसपुर निवासी के हाथ बचपन से नहीं थे इस निदान शिविर में उनका हाथ लगाया गया और उनके हाथ लगते ही उनके चेहरे पर खुशी देखी गई और वह अपना नाम उसी हाथ से एक डब्बे के ऊपर मैं लिखकर दिखाए इस कृत्रिम हाथ से पानी पीकर दिखाए जो आश्चर्यजनक रहा इसी तरह ग्राम सकरा निवासी पीलू राम साहू के एक पर नहीं थे जिनको इस निदान शरीर के माध्यम से पर लगाया गया पर लगने के पश्चात पीलू राम साहू बिना बैसाखी के माध्यम से चलने फिरने लगे उसके पश्चात से उनके चेहरे में खुशी देखी गई ,शिविर में देवी राम पिता पुनीत राम ग्राम रतवा राधेश्याम पिता इतवारी ग्राम कट्टी गांव लक्षण पिता हरि राम ग्राम ठेनहीं झमन सिंह पिता धरम सिंह ग्राम ठेन्ही हिन्छाकुमार पिता शत्रुघ्न ग्राम राजपुर, संजय साहू पिता नारद ग्राम नगरी अखिलेश साहू पिता भारत साहू ग्राम गोरेगांव इसके साथ-साथ और विभिन्न लोगों को ट्राई साइकिल बैसाखी श्रवण यंत्र कृतिम अंग लगाकर दिया गया निदान शिविर में लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे सभी दिव्यांग जनों का बारी-बारी से पंजीयन कर ट्राई साइकिल श्रवण यंत्र बैसाखी प्रदान किया गया और जो व्यक्ति चलने फिरने में या हाथ से कुछ काम करने में असमर्थ थे उनके हाथ व पर का नाप लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनके हाथ पैर के आकार में ढांचा तैयार कर उनको कृत्रिम अंग प्रदान किया गया इस शिविर का लाभ उठाने के लिए लोग बड़ी दूर-दूर के गांव से आए हुए थे सिविल में उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी शाशन द्वारा की गई थी समाज कल्याण विभाग एवं भगवान महावीर दिव्यांग स्व सहायता समिति ने अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की थी इस कार्यक्रम में समापन अवसर पर पधारे मुख्य रूप से टंक राम वर्मा जिला प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह श्रवण मरकाम भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस रूप दिनेश्वरी ध्रुव जनपद अध्यक्ष नगरी सुलोचना साहू जनपद सदस्य नगरी शशि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सकरा पारस कुमार साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत सकरा मदन सचिव ग्राम पंचायत सकरा बलराम सिंह ठाकुर फुलेश्वरी साहू जया साहू रामबाई साहू डिगेश्वर सिन्हा के साथ-साथ ग्राम पंचायत सकरा के सभी वार्ड पंच एवं निदान शिविर में पधारे दिव्यांगजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications