कौशल प्रशिक्षण हेतु शिविर 13 जुलाई को अकलाडोंगरी में

SHARE:

धमतरी। लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में पूरी तरह निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि वर्तमान में सिक्योरिटी सुपरवाईजर (पुरूष), इलेक्ट्रिशियन एवं प्लंबर जनरल कोर्स में बैच शुरू होनी है। प्रशिक्षण के इच्छुक हितग्राही शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने के मद्देनजर धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन अकलाडोंगरी में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी ने संबंधित सरपंच, सचिवों को निर्देशित किया है कि वे इस शिविर में गांव एवं आसपास के क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए मुनादी कराएं।

Join us on:

Leave a Comment