इतवारी बाजार में हुए चाकू बाजी के अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में

SHARE:

धमतरी। इतवारी बाजार में हुए चाकू बाजी के अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने तत्काल़ अभिरक्षा में
लिया है। दरअसल मृतक और अपचारी के बीच कुछ दिन पूर्व में भी वाद विवाद हो चुका था। वहीँ धमतरी पुलिस द्वारा चाकू बाजी के घटनाओं में शामिल रहने वाले ऐसे नाबालिगों की सूची तैयार कर पालकों को समझाईश दी जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई की रात्रि 9 बजे मृतक रोशन पटेल इतवारी बाजार में घूम रहा था, जिस पर अपचारी विधि से संघर्षरत बालक ने चाकू से सीने एवं हाथ में प्राण घातक हमला किया, जिसे इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस पर कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा तत्काल अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र.280/24 धारा 103 (1) बीएनएस.के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं धमतरी पुलिस द्वारा चाकू बाजों पर अंकुश लगाने,अड्डे बाजी करनेवाले,असमाजिक तत्वों की सूची तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

Join us on:

Leave a Comment