धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी के श्री हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन था जिसमे धमतरी स्थित R3 सिंगिंग एकेडमी के सभी संगीत शिक्षको ने जोरदार प्रस्तुति दी ,,भजन शुरू होते ही लोग भक्ति में डूबे नजर आए और भजन सुन आनंद मय हो झूम उठे। साथ ही उपस्थित श्रद्धालु खुद को नित्य करने से नही रोक पाए और भक्ति भाव में विभोर नाचने लगे।
भजन संध्या का समापन रात्रि कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्ण होने पर समाप्त तो हो गया पर यादें अमर हो गई। किले के श्री हनुमान मंदिर के आचार्य जी सहित सभी विद्यार्थियों ने इस भजन संध्या का भरपूर आनंद उठाया और कृष्ण भक्ति में रम गए साथ ही सभी को भरपूर आशीर्वाद दिया।
इस आयोजन में R3 के सभी शिक्षक श्री भूषण पटेल ,तीजन पटेल ,नवीन सोनी,रेणुका गुप्ता ,पीयूष सोनी, खोमेश साहू और साथ ही सभी विद्यार्थी तनु वाल्मीकि,गोपीचंद ,आर्यांश गंजीर,अजय शामिल रहे।




