मोबाइल नहीं मिला तो सारे सर्वे का काम होगा प्रदेश भर में बंद – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

SHARE:

महासमुंद @ मनीष सरवैया । जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बी एल ओ ने आज बरसते पानी के बीच अपने मांगों को लेकर कल्क्ट्रेट का घेराव कर दिया। बरसते पानी के बीच महिला कार्यकर्ताओं को ज्ञापन लेने देने के लिए अधिकारियों का इंतजार करना पड़ा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बी एल ओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर बकाया राशि भुगतान और ओबीसी सर्वे करने डाटा एंट्री करने मोबाइल और इंटरनेट की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर काम बंद करने की बात कही है।
गौरतलब है कि महासमुंद जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकारी की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दिन और रात मेहनत कर रही हैं लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं रहा है। चुनाव से लेकर मतदाता सूची बाटने तक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ की महत्व पूर्व भूमिका होने के बावजूद उनकी मांगों को शासन प्रशासन लगातार अनदेखी कर रही है। आज जिले भर के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और बी एल ओ ने स्थानीय कर्मचारी भवन परिसर से सैकड़ों की तादात में रैली की शक्ल में बरसते बारिश के बीच कलेक्ट्रेट को ज्ञापन देने पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं से जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर कहा है कि अप्रैल माह में 13 दिन मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गर्भवती धात्री और किशोरी बालिकाओं को गरम भोजन दिया गया था जिसका आज प्रयंत तक भुगतान नहीं हो पाया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने स्वयं की राशि का व्यय कर शासन का कामकरती आ रही है। पोषण ट्रेकर में काम करने मोबाइल की मांग की गई है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग द्वारा यात्रा भत्ता पिछले तीन माह से लंबित बताया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने यात्रा भत्ता तत्काल जारी करने की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम सौंपे ज्ञापन में बीएलओ ने मांग की है कि घर घर जाकर सर्वे कर मोबाइल के माध्यम से तैयार करने का काम दिया गया है। मोबाइल नहीं होने की स्थिति में काम लगातार बाधित हो रहा है। वहीं अधिकारी काम के किए गलत दबाव बनाते रहते हैं। 10 हजार मासिक वेतन में 15 से20 हजार रुपए लागत से मोबाइल खरीद पाना संभव नहीं हो सकता है लिहाजा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को मोबाइल देने की मांग की है। मोबाइल प्रदान नहीं करने की स्थित में जिले और प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने काम बंद करने की बात ज्ञापन में कही है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में.सुधा रात्रे, सुलेखा शर्मा, छाया हिरवानी, अंजू प्रजापति, रागिनी चंद्राकर, सरिता बागडे, लल्ली आर्य, हाजरा, अहिल्या। सुल्ताना, सुनीता चौधरी, शैल, पुष्पा साहू, अंजू चंद्राकर, ललिता रात्रि, रूपा भारती, अंजुला, अन्नपूर्णा चंद्राकर, सुकृति ध्रुए, धनमति बघेल, सायरा खान, हेमलता निषाद शामिल थे।

Join us on:

Leave a Comment