वन्य प्राणी सप्ताह 8 अक्टूबर तक

चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को

धमतरी। हर साल की तरह इस साल भी आगामी 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वनमण्डलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि 7 अक्टूबर को स्कूली बच्चों का निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के बच्चों का निबंध का विषय वन्य प्राणी संरक्षण आवश्यक क्यों? और चित्रकला का विषय वन्यप्राणी और जल संरक्षण है।

इसी तरह नवमीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए निबंध का विषय वन्य जीवों की संख्या में कमी या खतरे के कारण और चित्रकला का विषय वन्यप्राणी और जल संरक्षण है। यह प्रतियोगिताएं सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होंगी। वनमण्डलाधिकारी ने यह भी बताया कि धमतरी के लिए डीएफओ कार्यालय नीलाम परिसर एवं नगरी के लिए उप वनमण्डल नगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बता दें कि प्रत्येक कक्षा से 5-5 विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल होंगे, विद्यार्थी चित्रकला प्रतियोगिता हेतु कलर सेट अपनी सुविधानुसार अपने साथ लेकर आयेंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण 8 अक्टूबर को किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications