Dhamtari : दल ने किया अवैध धान जब्त

SHARE:

धमतरी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों के द्वारा धान के अवैध भण्डारण/परिवहन कर खरीदी केन्द्रों में लाकर विक्रय करने की आशंका बनी रहती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के प्रत्येक विकासखंड में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों का ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। कलेक्टर सुश्री गांधी के निर्देशानुसार आज ब्लाक स्तरीय उडनदस्ता दल धमतरी द्वारा श्री जीवराखन पटेल ग्राम देमार के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की गई। जांच में 16 कट्टा (18.40 क्विंटल) अवैध धान का भण्डारण पाये जाने पर उनके विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर 16 कट्टा (18.40 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया है। जिले के उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही धान का सुरक्षित भण्डारण करने हेतु सभी संग्रहण केन्द्रों में आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आगामी दिवसों में भी गठित ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध धान के भण्डारण/परिवहन के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जायेगी।

Join us on:

Leave a Comment