रायपुर…. प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में स्वच्छ ऊर्जा के साथ आर्थिक राहत का भरोसा लेकर सामने आई है। यह योजना न केवल बिजली खर्च में कमी ला रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूत कर रही है। मुंगेली जिले में इस योजना का लाभ लेकर नरेश शुक्ला ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कराया है, जिससे उनके घरेलू बिजली बिल में बड़ी राहत मिली है।
श्री शुक्ला बताते हैं कि सोलर प्लांट लगने से पहले उनके घर का बिजली बिल अधिक आता था, जिससे मासिक खर्च बढ़ जाता था। अब सोलर सिस्टम के माध्यम से स्वयं बिजली उत्पादन होने से बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है। वे बिना चिंता के बिजली का उपयोग कर पा रहे हैं और अतिरिक्त बचत का उपयोग अन्य आवश्यकताओं में कर रहे हैं। उनके अनुसार यह योजना आम उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा आकर्षक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम पर केंद्र से 30 हजार रुपये तथा राज्य से 15 हजार रुपये, कुल 45 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसी प्रकार 2 किलोवाट पर 90 हजार रुपये और 3 किलोवाट क्षमता तक 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त कम ब्याज दर पर आसान किश्तों में बैंक वित्त पोषण की सुविधा भी दी जा रही है, जिसके चलते प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से अब मध्यम वर्ग और आम नागरिक भी स्वच्छ ऊर्जा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।



