धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने 30 नवम्बर 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 9 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई-शुभकामनाएं दीं और स्वस्थ रहने की कामना की।
सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड धमतरी के सहायक वर्ग 2 सुषमा जाधव, भृत्य मानसिंह धु्रव, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के व्याख्याता लक्ष्मण राव मगर, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला कुरूद रमेश कुमार सोनवानी, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला नगरी रोहितलाल धनंजय, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली ऋषिकांत सिन्हा, व्याख्याता सलोनी धनश्याम साहू, लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीजामगांव रूप कुमार सिन्हा और उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखारा नन्द कुमार साहू शामिल हैं।