मतदाता ई-साइन के माध्यम से स्वयं अपलोड कर सकेंगे आवश्यक दस्तावेज
धमतरी…. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं नागरिक-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से ECINET पोर्टल पर एक नया ऑनलाइन फीचर प्रारंभ किया गया है। इस सुविधा के माध्यम से SIR-2026 के अंतर्गत मतदाताओं को जारी किए गए नोटिस के संबंध में आवश्यक दस्तावेज अब ऑनलाइन अपलोड किए जा सकेंगे।
नई व्यवस्था के तहत मतदाता ई-साइन (e-Sign) के माध्यम से अपने दस्तावेज स्वयं पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। इससे उन्हें संबंधित कार्यालयों में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि प्रक्रिया को अधिक सुगम, सुरक्षित एवं पारदर्शी भी बनाएगी।
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर ECINET पोर्टल का उपयोग करते हुए अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, ताकि मतदाता सूची में उनका नाम सही रूप से दर्ज रह सके।



