मगरलोड। मगरलोड ब्लाक के ग्राम भोथाडीही के कुम्हार परिवार के लोगों ने विधायक कार्यलय नगरी पहुँचकर विधायक अंबिका मारकाम को इलेक्ट्रॉनिक चाक के लिए मांगपत्र दिया ।
जिसमें उन्होंने बताया कि मागरलोड ब्लाक के ग्राम भोथाडीही में सेकड़ो परिवार निवसरथ है जिनके द्वारा मिट्टी से कलाकृति बना कर जीवन यापन किया जाता है लेकिन सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें नही मिल पा रहा है जिसके लिए उन्होंने पहले भी माटीकला बोड में आवेदन किया था जहाँ पर क्षेत्र के विधायक की अनुसन्सा की बात कही गई ।
जिस पर विधायक सिहावा अंबिका मरकाम ने कहा कि निश्चित तौर पर सभी लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये कुम्हार परिवार के लिए मुख्य आय का साधन माटी कला से ही होती सभी बातों को सज्ञान में लेते हुए तत्काल विभाग को पत्रचार कर कुम्हार परिवारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक उपलब्ध करने के लिए असवासन विधायक मोहोदया ने दिया इस बीच मोहन चक्रधरी, रमेश चक्रधरी पोखराज चक्रधरी, धनेश चक्रधरी, पुनीत चक्रधरी, ईस्वर चक्रधरी, के सहित अन्य कुम्हार परिवार जनों की उपस्थित रहे ।