धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को भखारा के ग्राम कोपेडीह में दल द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 80 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त बोरियों में 1600 किग्रा. लाहन (कुल क़ीमत 80 हज़ार रुपए) को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिन्हा, निशांत साधु सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।