महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाएं हुईं सम्मानित
सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत् महिलाएं कुर्सी दौड़, मटका फोड़ आदि में ले रहीं हिस्सा
धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 9 दिसंबर से जिले में अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन्हीं कार्यक्रमों में जिले की महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं का सम्मान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है। इसके अलावा सुखद समृद्धि योजना के तहत बच्चियों का खाता खुलवाना, महिलाओं के खेल, जाति प्रमाण पत्र बनाना आदि किया जा रहा है।
धमतरी शहरी सेक्टर 2 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बांसपारा 2 में “सुशासन के एक वर्ष” के तहत वार्ड पार्षद श्री मिथलेश सिन्हा की उपस्थिति में कुर्सी दौड़ का आयोजन एवं किया गया। कुर्सी दौड़ विजेता एवं महतारी वंदन योजना से लाभान्वित 11 हितग्राहियों का श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही केंद्र में उपस्थित हितग्राहियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने एवं 0-6 वर्ष के बच्चो का आधार कार्ड बनवाने प्रेरित किया गया ।
इसी तरह ग्राम पंचायत भड़सिवना के आश्रित ग्राम खड़पतरा में ग्राम पंचायत सरपंच बिसन्तीन पालेश्वर की उपस्थिति में सुशासन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के संदर्भ में मुख्यमंत्री के पाती का वाचन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महतारी वंदन योजना से लाभान्वित उमेश्वरी साहू ने बताया कि वे योजना से मिली राशि से एक छोटा सा फैन्सी दुकान चला रहीं हैं, जिससे उनके रोजमर्रा की आवश्यकताएं पूरी हो रहीं हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया। इसके साथ ही अन्य लाभान्वित महिलाओं ने अपने दैनिक छोटी छोटी जरूरतों और दवाई इत्यादि में राशि का उपयोग करने की बात कही, तो कोई खाता खुलवाकर योजना के तहत प्राप्त राशि को जमा करने की बात बताई। महिलाओं ने खुश होकर विभिन्न खेलों जैसे कुर्सी दौड़, मटका फोड़ में भी शामिल हुईं और विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।