पार्ट 1 – जमीन माफियाओं का मकड़ा जाल चारो तरफ फैला
धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में जमीन माफियाओं का मकड़ा जाल चारों तरफ फैल चुका है, ऐसे में रूद्री ग्राम पंचायत में स्थित जल संसाधन विभाग की वितरक नालियों पर पुलिया निर्माण का गेम चल रहा है, जिसे किसान हित में बता जल संसाधन विभाग द्वारा आने जाने किसानी कार्य करने हेतु ट्रेक्टर आवाजाही के लिए पुलिया निर्माण का एनओसी दिया जाता है। लेकिन वस्तु स्थिति कुछ और है जितने भी पुलिया निर्माण के बाद की स्थिति देखने पर अवैध प्लाटिंग का नजारा नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जाने अनजाने में कहीं जल संसाधन विभाग जमीन माफिया के चंगुल में फंस तो नहीं रहा है।
कहानी कुछ और है और बताया कुछ और जा रहा है। एक आम पुलिया 10 ,12 फीट की होती है लेकिन ये पुलिया निर्माण 20 से 25 फीट की बनाई जा रही है जो अवैध प्लाटिंग करता की जमीन तक पहुंचने का सुगम रास्ता साफ तौर देखा जा सकता है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान आकर्षित करना चाहिए और जल संसाधन विभाग को भी मौका जांच कर कार्यवाई करना चाहिए। साथ ही क्षेत्र के जन प्रतिनिधि को भी जन हित में कार्य करना चाहिए।
वैसे तो ग्राम पंचायत छोटी मोटी जगह पर अवैध कब्जा जैसे होने पर तुरंत कार्यवाई करता है पर इतने बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग होने पर भी क्या कार्रवाई आज तक करवाई हो पता नहीं और जितनी तेजी से अवैध प्लाटिंग हो रही है उतनी तेजी से उस छेत्र के पेड़ों को भी तहस नहस किया जा रहा है जो पर्यावरण को भी बाधित कर रहा है। जिला प्रशासन ने अब भी ध्यान नहीं दिया तो मुख दर्शक बन तालियां बजाने का समय ही शेष रहेगा।




