Dhamtari : आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में जिला धमतरी और जिला गरियाबंद के 811अभ्यर्थी हुए शामिल

SHARE:

धमतरी। पुलिस लाईन रूद्री में आज पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में जिला धमतरी एवं जिला गरियाबंद के लिए 2000 महिला अभ्यर्थियों को बुलवाया गया था। जिसमें लगभग 811 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण किया गया एवं नाप जोक किया गया जिसमें 278 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए।
533 अभ्यर्थी ही पात्र पाये गये जिनका 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,गोला फेंक,लंबी कूद,ऊची कूद सहित शारिरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया है। कुछ अपात्र एवं कुछ अभ्यर्थी के दस्तावेज में खामी पाये गए हैं,उन अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति (अपील) की जा रही है जिसका पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं भर्ती कमेटी द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment