धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में पीडीएस चावल की काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही क्यों की हर राशन दुकान में बसंती टांगे वाली की सहेलियों की निगाह गरीब के चावल पर,, रोज करीब 1000 से 2000किलो ग्राम चावल को ब्लैक किया जा रहा है जिसे बसंती के मोहन , किसन और उनके गुर्गे ठिकाने पर पहुंचाने का काम करते है ..इन सब की एक निश्चित लगान भी तय कर रखा है बसंती ने जो हर साल नही हर महीने दी जानी तय है
इन सब के बावजूद प्रशासन ने भी कमर कस रखी है आज की कार्यवाई यही बताती है। किराना दुकानों की जांच कर 9 क्विंटल 22 किलोग्राम पीडीएस चावल के जब्ती की कार्रवाई की गई
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किराना दुकानों की जांच कर पीडीएस चावल के अवैध खरीददारी और भण्डारण की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्व एवं खाद्य विभाग धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा किराना दुकानों में पीडीएस चावल के अवैध खरीददारी और भंडारण की जांच की गई। इस दौरान रिसाईपारा पूर्व, मकई चौक, भटगांव में 9 क्विंटल 22 किलोग्राम पीडिएस चावल जब्ती की कारवाई की गई।
विशेष _ कब होगी बड़े मगरमच्छो पर कार्य वाई क्या मोहन , किसन पर गिरेगी गाज या चलता रहेगा बसंती का टांगा