धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार,धमतरी पुलिस यातायात द्वारा शनिवार को यातायात उनि.खेमराज साहू के द्वारा नगर पालिक निगम उच्च० माध्य० विद्या० धमतरी पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को चौक चौराहों में लगे सिग्नल के बारे में बताया गया कि शहर के चौक में तीन प्रकार का ट्राफिक सिग्नल लगा है जिसमें लाल,पीली एवं हरी लाईट लगी होती है।
लाल लाईट में रूकना होता है, पीला लाईट में तैयार होना या आधा रास्ते में होने से जल्दी रास्ता पार करना, हरी लाईट में चलना होता है, साथ ही स्टाप लाईन,जेब्रा क्रासिंग एवं अन्य रोड मार्किंग के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया गया कि सफर के दौरान हमेशा सुरक्षा उपकरण हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग करे, बिना लायसेस, ओवरस्पीड, रांग साईड, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन नही चलाना चाहिए।
हमेशा यातायात नियमों का स्वयं पालन करने, एवं परिजन, पड़ौसियों, रिश्तेदारों को प्रचारित कर पालन कराने बताकर यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया साथ ही स्कूल में यातायात सें संबधित स्लोगन प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा माह के समापन में पुरूष्कृत किया जावेगा।
थाना प्रभारी दुगली के निरीक्षक श्री टुमन लाल डडसेना के द्वारा ग्राम दुगली के शास० उच्च० माध्य० विद्यालय में पहुंचकर उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर दोपहिया वाहन में सफर के दौरान दो से अधिक सवारी नही चलने, हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, ओवरस्पीड, रांग साईड में वाहन नही चलाने, दोस्तों के साथ गति मुकाबला नही करने, हमेशा यातायात नियमों का पालन करने बताकर उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम दुगली में यातायात जागरूकता रैली निकालकर आमजन को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
शैक्षणिक संस्थान एम.आर. कम्प्यूटर्स के संचालक श्री सेवक राम एवं संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर के सिहावा चौक में यातायात नियमों से संबधित हाथों में बैनर,पोस्टर रखकर सिग्नल में रूकने वाले वाहन चालकों, आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर शराब सेवन कर वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय सीटबेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करें, बिना प्रदूषण जाँच कराये वाहन न चलाये, ओव्हरलोड वाहन न चलाये, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे, मालयान में सवारी न बिठायें आदि बताकर यातायात नियमों का पालन हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया, साथ ही यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट का वितरण किया गया।
यातायात सउनि. सुरेश नेताम, चन्द्रशेखर देवांगन, बोधन ध्रुव के द्वारा बस स्टैण्ड से सिहावा चौक तक पैदल पेट्रोलिंग कर रोड के उपर दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को किनारे कराकर दोबारा रोड के उपर दुकान नही लगाने समझा समझाईश दिया गया, साथ ही सिहावा चौक में आवागमन करने वाले वाहन चालकों को सिग्नल में स्टाप लाईन का पालन कराते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उच्च० माध्य० विद्या० नगरपालिक निगम धमतरी, डुगली के छात्र-आदिवासी शामिल, शिक्षकगण एवं मार्शल कम्प्यूटर्स के छात्र-छात्रऐं अजय, धवल, किशोर, सौरभ, दिलेश्वरी, रागिनी, रीतू प्राचार्य पटेल,मोनिका यातायात से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, आर.गणपत डिंडालकर, तरूण साहू, संदीप यादव,ताराचंद बंजारे उपस्थित रहे।