धमतरी। धमतरी पुलिस,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा ग्राम केरेगांव में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में शिकायत एवं समस्या निवारण के लिए चलित थाना लगाया गया। चलित थाना के माध्यम से शिकायतों एवं समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है। चलित थाना में अधिक संख्या में आस पास के ग्रामवासी उपस्थित थे।
चलित थाना लगाकर लोगों को कानून के प्रति लोगों में जागरूकता लाने अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य पुलिस जन चौपाल लगाकर लोगों को कानून की जानकारी दी गई है। आज कल सायबर संबंधी अपराध बढ़ गए हैं जिसके संबंध में जानकारी देकर बचने के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामवासियों को नये कानून की जानकारी एवं साइबर अपराध जैसे पार्सल ओटीपी मांग कर, ए. आई. फीचर के माध्यम से आवाज की कॉपी कर उसके रिश्तेदारों को फोन लगाकर डिजिटल अरेस्ट के बहाने ठगी करना, फेसबुक आईडी हैक कर फॉलोअर्स पैसे की मांग करना, लेप्स बीमा पॉलिसीयों को जिंदा करने के नाम से रकम की मांग कर व्हाट्सएप में अश्लील बातचीत कर या वीडियो डालकर पुलिस वाला बनाकर पैसे की मांग कर एवं अन्य तरीकों से साइबर फ्रॉड करने के संबंध में जानकारी दिया गया तथा जिससे बचने की धमतरी पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों से अपील कर जागरक किया गया।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव एवं थाना प्रभारी प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह,थाना केरेगांव स्टॉफ सहित ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।