Dhamtari: पुलिस थाना बोराई ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुटकेल में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया यातायात का पाठ

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। चौदहवें दिवस पर मंगलवार को धमतरी पुलिस बोराई थाना प्रभारी निरीक्षक चक्रधर बाघ एवं स्टॉफ के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुटकेल में पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि मार्ग में झुंड में नही चलना है, मार्ग में हमेशा दॉये बॉये देखकर मार्ग पार करना है, मार्ग के हमेशा बॉये ओर किनारे में चलना है, बड़ी वाहनों को उचित स्थान मिलने पर ही ओव्हरटेक करना है, ओव्हरटेक करते समय हॉर्न का इस्तेमाल करना है, एवं वाहनों में निर्धारित किये गये व्यक्तियों के अलावा अधिक सवारी नही बैठना है, मोटर सायकल एवं चारपहिया में सफर के दौरान यातायात उपकरण हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग करना है, तेजगति व रांग साईड से वाहन चालन नही करने, ध्यान भटकाने वाले चीजे मोबाईल, हेडफोन का उपयोग करते वाहन नही चलाना है, सफर के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मिलने पर अस्पताल पहुंचाने हर संभव मदद करने, 108 एम्बुलेंश को कॉल कर नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करने बताकर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने परिजन, पड़ौसियों एवं रिश्तेदारों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने बताया गया।

इसी क्रम में यातायात नियमों के प्रति ग्रामीणजन को भी जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ में आर. गणपत डिंडोलकर, मनोज मानिकपुरी के द्वारा ग्राम भोयना के मंडई एवं ग्राम अरौद के साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर मंडई एवं बाजार में आये ग्रामीणजन को पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया।

Leave a Comment

Notifications