Kurud : नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने निकाली आभार रैली, पार्षद भी हुए शामिल

कुरुद। कुरूद नगर पंचायत की नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिभानु चंद्राकर ने पार्षदो के साथ कुरूद नगर में आभार रैली निकालकर आम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।*आभार रैली नगर के भाजपा कार्यालय से निकल कर कारगिल चौक, सरोजनी चौक, हुतात्मा चौक, पुराना बाजार चौक, थाना चौक, चंडी मंदिर, गांधी चौक से भोई पारा होते हुये पुराना बाजार चौक सभा स्थल पहुंचे।

इस आभार रैली को जनसमुदाय को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने संबोधित करते हुये कहा कि नगर पंचायत में कोई काम के एवज में अगर कोई उपर से पैसा मांगने पर शिकायत कर सकते है। जो दायित्व दिया है उसको पूरा करेगे । नगर को नशामुक्त करते हुये गांजा, गोली, अवैध शराब से मुक्त करायेगे। महिला कमांडो की टीम बनाकर नशामुक्त के खिलाफ काम करेगे। नगर के विकास में हमारा परिषद के द्वारा बेहतर से बेहतरी कार्य करेगे। श्रीमति चंद्राकर ने आगे कहा कि कुरूद में व्याप्त अवैध शराब, गांजा गोली के व्यापार में संलिप्त लोगो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेग। सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये कृतज्ञता व्यक्त की।

कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ निर्माण के ढाई दशक बाद पूरे देश में एक नगर पंचायत कुरूद का विस्तार, जनसुविधाओं के विस्तार में काफी आगे है। नगर के मतदाताओं ने जो जनादेश दिया है उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसमें धमतरी जिले के कुरूद में तीन महिला, तीन पुरुषो की पार्टी हो गई है। कुरूद में काग्रेस समाप्त हो गई है। इस बार हुये चुनाव में आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की हार नही हुई थी जो इस जनपद पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बडी हार का सामना करना पड़ा है। यह बहुत ही दुख की बात है। आम मतदाताओं के जो जनादेश मिला है उनके सम्मान करते हुये कुरूद क्षेत्र में विकास की निरंतरता बनी रहेगी।

आभार सभा को नगर पंचायत चुनाव संचालन मालक राम साहू एवं अधिवक्ता एल पी गोस्वामी ने भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये आम मतदाताओं का आभार माना।सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता एल पी गोस्वामी, मलिक राम साहू, निरंजन सिन्हा, कृष्णकांत साहू, तिलोकचंद जैन, भानु चंद्राकर, महेंद्र गायकवाद, मिथलेश बैस, सीतेश सिन्हा, रविप्रकाश मानिकपुरी, कविता चंद्राकर, राजकुमारी ध्रुव, लोकेश जागड़े, विनोद चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर, चंद्रशेखर चंद्राकर, भारत भूषण पचायन, कमलेश चंद्राकर, विकास चंद्राकर, खिलेंद्र चंद्राकर सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस एवं आभार व्यक्त मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने किया।

Leave a Comment

Notifications