धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 (झुरानवागांव से बोरिदखुर्द) में भाजपा समर्थित मोनिका ऋषभ देवांगन ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी।
जीत के बाद मोनिका ऋषभ देवांगन ने कहा कि यह जीत केवल मेरी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता की जीत है। यह जनता की विश्वास और भाजपा की नीतियों की जीत है। मैं सभी नतदताओं को विश्वास दिलाती हूं कि मैं उनको उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और क्षेत्र के सवार्गींण विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहूंगी।