कुरूद में धूमधाम के साथ निकली भगवान शिव और माता पार्वती की मोहक झांकी

कुरूद @ मुकेश कश्यप। बुधवार शाम को जलेश्वर महादेव चंडी मंदिर कुरूद से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बहुत ही धूमधाम के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की मनमोहक झांकी निकाली गई। धुमाल के मनमोहक धुन से सजी यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसमें भोले बाबा माता पार्वती के माथे पर बिंदिया लगाते हुए दिख रहे थे। शिव जी की बारात के तर्ज पर निकली यह पावन शोभायात्रा चंडी मंदिर से होते हुए थाना चौक,पुराना बाजार,सरोजनी चौक कारगिल चौक होते हुए आगे बढ़ी।इस दौरान वातावरण शिवमय हो गया।

इसी तरह कुरूद में शिव शक्ति के मिलन का पर्व महाशिवरात्रि बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही सभी मंदिरों में भोले बाबा के भजनों की माला की महक ने वातावरण को शिवमय बना दिया। बड़ी संख्या में भक्तजन हर-हर महादेव की गूंज के साथ जलाभिषेक के लिए पहुंचे। इस दौरान आस्था और भक्ति चरम पर रही। सभी ने विधिविधान के साथ पूजन कर परिवार की खुशहाली और जनकल्याण की अर्जी लगाई।

पूरा कुरूद नगर इस पर्व की खुशियों में शामिल होकर भोले बाबा के सम्मुख मनोकामना करते हुए इस उत्सव की खुशी में चार चांद लगा दिया।आज नगर के लगभग सभी शिवालयो में पर्व को लेकर उत्साह बना रहा। इसी तरह विभिन्न सेवा संगठनों द्वारा भंडारा और प्रसादी वितरण किया गया और भगवान भोले नाथ के प्रति अपनी भक्ति और आस्था का सूत्रपात किया।

Leave a Comment

Notifications