Dhamtari: आपसी रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी के गोकुलपुर इलाके में आपसी रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरोपी इन्द्रजीत साहू ने पहले युवक टिकेश्वर साहू के साथ बहस की। फिर गुस्से में आकर चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हरकत से पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment

Notifications