रायगढ़। रायगढ़ जिले के नेशनल हाईवे 49 (NH-49) पर रक्सा पाली गांव के पास कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। टक्कर से स्टेट जीएसटी विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग के चार डाटा एंट्री आपरेटर रायगढ़ से खरसिया जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में स्टेट जीएसटी (State GST) विभाग रायगढ़ के कर्मचारी शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मौजूद रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता और राजकुमार पैंकरा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।




