dhamtari : सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर अबिनाश मिश्रा

Oplus_131072

धमतरी।  कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सुशासन तिहार के पहले चरण में मिले आवेदनों को जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके लिए संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने कहा, ताकि जल्द से जल्द प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा सके।

कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसे गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड के लिए भूमि चिन्हांकित करने कहा। उन्होंने साफ तौर पर हिदायत दी है कि बेवजह मरीजों को रेफर ना करें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने मगरलोड के एनआरसी शिफ्टिंग की जानकारी भी ली। इसके साथ ही विकासखण्डों के चिकित्सालयों में सीएससी खोलने कहा और इसकी जानकारी लोगों को मिल सके, इसके लिए बैनर भी चस्पा करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर रीता यादव सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीणों के लिए निस्तारी हेतु जलाशयों से तालाबों में पानी भरने की जानकारी ली और लाईनिंग का काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने हैंण्डपम्पों की मरम्मत और कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की बात कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने धरती आबा के तहत आने वाले गांवों को शत्-प्रतिशत सेचुरेट करने के लिए कृषि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पशुपालन, मछलीपालन सहित अन्य विभागों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, ताकि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कलेक्टर ने इसमें एक ही क्लस्टर के गांवों को शामिल करने कहा। उन्होंने धरती आबा के तहत छूटे गांवों को जोड़ने के लिए भी पत्र प्रेषित करने कहा।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्य सड़कों को बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने और लागत के बारे में लोक निर्माण विभाग से जानकारी ली। उन्होंने नगरी के कर्णेश्वर, सोरम-भटगांव-बेन्द्रानवागांव और गंगरेल मार्ग के भी प्रस्ताव तैयार करने कहा। इसके अलावा बजट में जुड़े सभी कामों की जानकारी कलेक्टर ने ली। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के निरीक्षण की नियमित जानकारी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पांच साल से अधिक हो चुके सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही नगरनिगम क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्य कराने, गोकुलनगर के लिए स्थान चिन्हांकित करने और किसी एक कॉलोनी को पीएम सूर्यघर योजना में चयनित कर योजना से जोड़ने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने जिले में चल रहे राजस्व पखवाडों के दौरान मिलने वाले आवेदनों के निराकरण करने कहा। जिले की बड़ी पंचायतां में ग्रामीण विस्तार अधिकारी, पटवारी, सचिव और सीएससी संचालक को बैठने कहा, ताकि ग्रामीणां के सभी काम एक ही स्थान पर हो सके।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने अपार आईडी की प्रगति, स्कूलां में समर कैम्प की तैयारी की जानकारी ली और पीएमश्री स्कूलों में निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने कहा। उन्होंने कृषि और संबंधित विभाग के अधिकारियों को किसान चौपाल आयोजित कर मछली, डेयरी, पोल्ट्री आदि का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि से जुड़े सभी विभागों को इन कार्यों में एनआरएलएम को शामिल करने और किसानों की समस्याओं का समाधान करने कहा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवी संस्थाओं सहित अधिकारी, कर्मचारियों का कुपोषण को दूर करने में सहयोग लेने कहा, ताकि जिले के 542 कुपोषित बच्चां को सुपोषित कर जिले को कुपोषण मुक्त किया जा सके। कुपोषण को दूर करने कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें आवश्यक जानकारी भी देने कहा। कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर और महतारी वंदन योजना के तहत राशि खातों में नहीं जाने की वजह पूछी और इसका जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Leave a Comment

Notifications