
धमतरी…. विकासखंड नगरी के ग्राम झुरातराई एवं विकासखंड धमतरी के ग्राम मोगरगहन में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के अंतर्गत आज संतृप्तिकरण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही लाभ दिलाने की प्रक्रिया भी संपन्न की गई।
शिविर में आयुष्मान योजना के तहत 14 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 05 लोगों ने पंजीयन कराया। श्रम कार्ड योजना में 07 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इसके अतिरिक्त, राशन कार्ड में 10 लोगों के नाम जोड़े अथवा हटाए गए, और सिकल सेल परीक्षण के अंतर्गत 03 लोगों की जांच की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और सीधे लाभ दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने शासन की इस पहल के प्रति आभार जताया।