
धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिले के जेईई एवं आईआईटी की तैयारी कर रहे कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आज विशेष प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया।
स्थानीय शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित इस मोटिवेशनल सत्र में आईआईटी बॉम्बे के द्वितीय वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अध्ययनरत छात्र प्रियांशु गोन्नाडे ने उपस्थित विद्यार्थियों से संवाद किया और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने अपनी यात्रा, तैयारी के अनुभव, रणनीतियां और आईआईटी में चयन के बाद मिलने वाले अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों ने भी उत्सुकता से प्रश्न पूछे, जिसका जवाब प्रियांशु ने सहजता से दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को न केवल जेईई की तैयारी की व्यवहारिक जानकारी मिली, बल्कि उन्हें आत्म- प्रेरणा और दिशा भी मिली। उन्होंने परीक्षा की कठिनाईयों, समय प्रबंधन, बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के संतुलन के बारे में भी सुझाव दिया। इस अवसर पर पीएमश्री आत्मानंद स्कूल बठेना धमतरी, कुरूद, नगरी, मगरलोड, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सोरम, रूद्री, शिवसिंह वर्मा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी के लगभग 120 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यशाला में जिले के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालक और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान एनआईटी रायपुर से पास आउट प्रमोद और विनोबा से हेमंत कुमार ने भी विद्यार्थियों को केरियर गाइडेंस पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा विभाग से भी अधिकारी श्री सूर्यवंशी, खेमेन्द्र साहू, पवन वर्मा और स्कूल शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य संदीप गोन्नाडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।