Dhamtari: रेडक्रास ने दिया पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण का संदेश

Oplus_0
धमतरी…. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा धमतरी के तत्वधान में ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू ने पोस्टर,स्लोगन, पेंटिंग के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया l
बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करके समाज को बेहतर बनाया जा सकता है ,छोटा और स्वस्थ परिवार सुखी जिंदगी का आधार, एक सार्थक कल की शुरुआत परिवार नियोजन के साथ, छोटा परिवार यही है प्रगति का आधार हम दो हमारे दो का पाठ अपनाओ बढ़ती जनसंख्या पृथ्वी के पर्यावरण के लिए विषाक्त है, आदि संदेश के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया l
इस अवसर पर वॉलिंटियर सविता मोनिका कुमकुम दुर्गेश ऐश्वर्या गायत्री जिज्ञासा काजल कुमारी पूजा साहू, सोनम, हेमा,  गायत्री रेशमा एवं स्कूल के प्राचार्य श्री एस के साहू ।रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू लाइब्रेरियन विद्या साहू   अमित कुमार कंवर  कीर्ति लता साहू , दिलीप कुमार साहू भावना चावड़ा किरण साहू जयंत कुमार साहू प्रीतम लाल साहू   टूकेश्वरी नंद कुमार गौतम साहू एवं नवीन समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहाl

Leave a Comment

Notifications