Dhamtari: रामलला दर्शन योजना – जिले के 133 हितग्राही करेंगे अयोध्या धाम की यात्रा

Oplus_0
धमतरी…. छत्तीसगढ़ शासन की महती श्री रामलला दर्शन योजना (अयोध्याधाम) के तहत धमतरी जिले से 15 से 18 जुलाई तक यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री रामलला दर्शन योजना रामकुमार कृपाल ने बताया कि जिला स्तरीय समिति की बैठक में धमतरी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से कुल 550 आवेदन मिले। प्राप्त आवेदनों को लॉटरी के माध्यम से पर्ची निकालकर चयन किया गया। इस दौरान कुल 133 हितग्राही श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन की यात्रा के लिए चयनित हुए। ठनमें ग्रामीण क्षेत्र से 96 श्रद्धालु और 4 अनुरक्षक तथा नगरीय निकाय क्षेत्र से 28 श्रद्धालु और 5 अनुरक्षक शामिल हैं। इसके साथ ही नगरीय निकाय से 5 और ग्रामी क्षेत्र से 10 आवेदकों का चयन कर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

Leave a Comment

Notifications