कुरूद…. नगर पालिका कुरूद द्वारा पानी फिल्टर प्लांट परिसर में 300 पौधारोपण नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में नगर के पार्षदगणों, गणमान्य नागरिकों, नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों के उपस्थिति में शासन के निर्देशानुसार निर्धारित एक दिवसीय आयोजन किया गया !
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने नगर वासियों एवं संघ-संगठनों को इस पुण्य आयोजन से जुड़ने अपील किये है कि ज़्यादा से ज़्यादा हरियाली कुरूद के प्रत्येक वार्डों के शासकीय परिसरों एवं प्रमुख रोड में पेड़ों से हरे भरे नगर दिखें ऐसी सबसे अपेक्षा है, अल्प सूचना के वावजूद वृक्षारोपण के गरिमामयी आयोजन मे उपस्थिति प्रदान करने के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करते है !
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति मिथिलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, पार्षदगण रवि मानिकपुरी, अर्जुन ध्रुव, पूर्व पार्षद सरिता ओझा, भाजपा नगर संयोजक भोजराज चन्द्राकर, युवा मोर्चा नेता बादल चन्द्राकर, गौरी कटारिया सहित महिला कार्यकर्तागण, गणमान्य नागरिकगण, CMO गुप्ता जी, इंजीनियर सिन्हा जी, पी आई यू निहाल जी सहित नगर पालिका के बहुत संख्या में कर्मचारीगण सम्मिलित हुए !




