Priya Marathe Passes Away : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. पवित्र रिश्ता, कसम से और उतरन जैसे हिट डेली सोप में काम चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रविवार को 38 की उम्र में उनका निधन हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रिया मराठे ने अपने मीरा रोड स्थित घर में तड़के सुबह 4 बजे अंतिम सांसें ली हैं. वह पिछले एक साल से कैंसर की बिमारी से जूझ रही थी.




