धमतरी…. एसपी. धमतरी के निर्देशन में महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज डीएसपी.सुश्री मीना साहू एवं शक्ति टीम द्वारा ग्राम पिपरछेड़ी स्थित एनएसएस शिविर में कॉलेज की छात्राओं एवं छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा तथा करियर गाइडेंस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
विभिन्न प्रकार के अपराधों से अवगत कराते हुए बताया कि अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय सजगता और सतर्कता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहना चाहिए, क्योंकि आत्मरक्षा के लिए जागरूकता और सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। यदि महिलाएँ समय रहते परिस्थिति को पहचान लें और आत्मविश्वास के साथ प्रतिक्रिया दें, तो वे किसी भी विपरीत स्थिति से स्वयं को सुरक्षित रख सकती हैं।”
कार्यक्रम में डीएसपी ने छात्राओं को बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से बातचीत करना, फर्जी लिंक पर क्लिक करना, फोटो या ओटीपी साझा करना जैसी छोटी गलतियाँ भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को सावधानीपूर्वक इंटरनेट उपयोग करने तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, ब्लैकमेलिंग या साइबर उत्पीड़न की स्थिति में महिला हेल्पलाइन 1091/112 अथवा साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल सूचना देने की सलाह दी।
डीएसपी साहू ने करियर गाइडेंस सत्र में छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु “3D फार्मूला” (Dedication – Discipline – Determination) अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि “शार्प दिमाग, स्पष्ट लक्ष्य और निरंतर परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है।” उन्होंने छात्राओं को पुलिस सेवा, रक्षा बल, प्रशासनिक सेवा, बैंकिंग, और अन्य सरकारी नौकरियों में करियर बनाने के अवसरों की जानकारी भी दी।
शक्ति टीम की महिला अधिकारियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये जूडो,कराते जैसा स्कील एवं व्यावहारिक गुर भी सिखाए और बताया कि किसी भी आपात परिस्थिति में महिला को निर्भीक होकर अपने अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए।
टीम द्वारा महिला सुरक्षा कानूनों जैसे –बीएनएस.की धारा,पॉक्सो अधिनियम आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि छात्राएँ अपने कानूनी अधिकारों से परिचित हों और जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग कर सकें।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर एनएसएस अधिकारी
एवं विद्यालय स्टाफ ने धमतरी पुलिस एवं शक्ति टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और समाज में सुरक्षा की भावना मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया और आगे भी ऐसे आयोजनों की मांग की।



