मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। समाज कल्याण विभाग द्वारा बागबाहरा जनपद क्षेत्र के ग्राम बोकरामुंडा कला में दिव्यांग जनों के हित में एक दिवसीय शिविर का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया। क्षेत्र के अनेक दिव्यांगजन विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे। शिविर के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष केशव नायकराम चंद्राकर रहे।
शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, पूर्व निर्मित दिव्यांग प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण, नवीन प्रमाण पत्र निर्माण तथा यूडीआईडी जिसे दिव्यांगजन विशेष पहचान कार्ड भी कहा जाता है, का फॉर्म भरना संपन्न हुआ। साथ ही दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरणों का चिन्हांकन और मूल्यांकन भी किया गया। नशामुक्ति अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। शिविर में कुल 340 दिव्यांगजन उपस्थित हुए। कुल 184 पंजीयन, 55 प्रमाणीकरण, 7 प्रमाण पत्र नवीनीकरण, 15 सहायक उपकरण चिन्हांकन और 66 व्यक्तियों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए।
मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष केशव नायकराम चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं और उन्हें आवश्यक सहयोग और सम्मान प्रदान करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए। इस शिविर का उद्देश्य भी यही है कि किसी भी दिव्यांगजन को सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने नशामुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नशा परिवार और समाज दोनों को कमजोर करता है, इसलिए सभी को स्वच्छ और स्वस्थ जीवन अपनाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सराहनीय आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर जारी रखने की बात कही।
दिव्यांगजनों के लिए आयोजित यह शिविर न केवल सेवाएँ उपलब्ध कराने में सफल रहा, बल्कि सामाजिक संवेदना और जागरूकता को मजबूत करने वाला भी साबित हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से एम एल मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा,चिकित्सा अधिकारी बी एस बड़ाई,ग्राम पंचायत बोकरामुंडा कला मे प्रमुख रूप से जनपद सदस्य मनबाई मंगलू ठाकुर जनपद सभापति तुलाराम ठाकुर सरपंच कौशल्या पवन ठाकुर, लखनलाल साहू वरिष्ठ करारोपण अधिकारी, मानसिंग बरिहा, गौतम मांझी सरपंच बोकरामुडा खुर्द, रेवती साहू सरपंच बसुलाडबरी, पार्वती नायक सरपंच जुनवानी खुर्द, श्रीमति काजल साहू सरपंच ग्राम पंचायत बिहाझर, विवेक तिवारी ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, समाज कल्याण महासमुंद के अधिकारी एपी दिवेदी, अस्थि विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, श्रवण बाधित विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, जनपद के कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक वह दिव्यांग जन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




