धमतरी। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धमतरी जिले में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है। जिले के 100 निर्धारित उपार्जन केंद्रों में से अब तक 32 केंद्रों में कुल 13,765 क्विंटल 60 किलोग्राम धान की खरीद की जा चुकी है, जो 344 पंजीकृत किसानों से लिया गया है।
जिला खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने आज साेमवार काे बताया कि किसानों की सुविधा के लिए टोकन प्रणाली के माध्यम से खरीद की पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में 18 नवंबर के लिए 1,323 किसानों का टोकन काटा गया है, जिसके तहत लगभग 63 हजार क्विंटल धान की खरीद प्रस्तावित है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले में खरीदी कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उनके मार्गदर्शन में तौल-प्रक्रिया, गुणवत्ता परीक्षण, बारदाना उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था तथा ऑनलाइन किसान पंजीयन से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और खरीदी कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न आए, इसके लिए सभी उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त संसाधन और कार्मिक तैनात किए गए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा किसानों को समय पर टोकन उपलब्ध कराने, खरीद केंद्रों में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शी भुगतान प्रणाली को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने निर्धारित तिथि व समय पर ही उपार्जन केंद्रों में पहुंचे, जिससे खरीदी सुचारू ढंग से संचालित हो सके। आने वाले दिनों में धमतरी जिले में धान खरीद कार्य तेज गति से आगे बढ़ने की उम्मीद है।




