धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता…. धमतरी के कुरूद इलाका के नामी गिरामी छोटू संग छोटू ला नई पकड़े पुलिस हर बार वो बच के निकल जावत हे जबकि ओखरे फील्ड मा कई बार पुलिस हा छापा मारे हे,,लेकिन ओखर किस्मत बड़ा तेज हे,हर बार वो हा बच के निकल जात हे,समझ ले परे हे काबर वो अभी तक नई धरे हे.
किसान मन के गाड़ा कमाई अब धान खरीदी चालू होए ले वोमन के जेब में आई तो जरूर लेकिन कुरूद के आसपास के गांव में जो जुआ के मकड़ जाल हा चलत हे,,वो जाल में ये मा ले कई किसान मन जो जुआं जाड़ी के चक्कर में रहीथे ,,वोमन बच नहीं पाई ही और अपन कमाई के पाई पाई जुआं में हार जाहि,,लेकिन फिर भी ये छोटू हा नई पकड़ा ही काबर
जुआं का खेल कुछ दिनों की नाके बंदी के बाद बंद होता जरूर दिखता है लेकिन बंद होता नही है क्योंकि जिसने इसकी काली कमाई का मज़ा चख लिया वो इसमें इतना मशगूल हो जाता है की फिर इसे चालू करने सेटिंग करने हर प्रकार का जेक लगाना शुरू कर देता है और जब तक सेटिंग नही बैठती तब तक कोशिश में लगा रहता है और जब सेटिंग नही हो पाती तो जुआरियों को विश्वास दिलाता है की जो भी होगा सब वो देख लेगा बिंदास हो कर जुआं खेलो और उसकी जेब भरते रहो.
क्या ये जुए का खेल बंद हो पाएगा क्या छोटू पकड़ा जाएगा क्या इसके संरक्षक का पर्दा फास हो पाएगा या हर बार की तरह इस बार भी जुआरी तो पकड़े जाएंगे और ये किस्मत का धनी बच निकलने में कामयाब हो जायेगा पड़ते है अगली कार्यवाई में जुआन छेत्र ,,नारी ,सीररी , अछोटी, नवागांव , मर्दा आदि है.




