उजियारा हुआ घर-अब बिजली बिल जीरो, चेहरे पर सुकून की मुस्कान

SHARE:

धमतरी। रामबाग, धमतरी के निवासी ललित कुमार कश्यप के चेहरे पर आज सच्ची संतुष्टि की चमक झलकती है। उनके घर की छत पर लगा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का 3 किलोवाट का सोलर पैनल अब उनके जीवन में ऊर्जा, बचत और आत्मनिर्भरता की नई किरण लेकर आया है।ललित कुमार बताते हैं – “पहले हर महीने बिजली बिल आने का डर रहता था, अब बिल जीरो आता है। अब हमें बिजली कटने या बिल बढ़ने की चिंता नहीं रहती। सूरज की रोशनी से हमारा घर सचमुच रोशन हो गया है।

अब उनके घर के पंखे, लाइट, फ्रिज और टीवी सब कुछ सोलर ऊर्जा से आराम से चल रहे हैं। वे मुस्कुराते हुए कहते हैं कृ “अब हम निश्चिंत होकर टीवी देखते हैं। बिजली जाने की चिंता नहीं रहती, क्योंकि दिनभर सोलर पैनल से जो बिजली बनती है, वही इन्वर्टर को चार्ज रखती है। शाम को भी जरूरत की सारी चीजें चल जाती हैं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ, सस्ती और निरंतर बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना से न सिर्फ बिजली बिल में राहत मिली है, बल्कि परिवारों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की भावना भी बढ़ी है।

ललित कुमार कहते हैं – “हम जैसे मध्यमवर्गीय परिवार के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। अब हमारी बचत बढ़ी है, पर्यावरण को भी नुकसान नहीं हो रहा, और सबसे बड़ी बात कृ घर के हर सदस्य के चेहरे पर संतोष है।

Join us on:

Leave a Comment