Dhamtari : संस्था एवं कोर्स परिवर्तन करने 20 नवम्बर तक तिथि निर्धारित

SHARE:

धमतरी। छत्तीसगढ़ के ऐसे मूल निवासी जो शासकीय, अशासकीय आईटीआई, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। लेकिन ऑनलाईन पोर्टल में संस्था एवं कोर्स परिवर्तन करने की आवश्यकता हो, उनके लिए 20 नवम्बर 2025 तक तिथि निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि विद्यार्थी संस्था एवं कोर्स परिवर्तन के लिए जानकारी अपने अध्ययनरत संस्था में तत्काल जमा करें। जिला पोर्टल से उक्त निर्धारित तिथि तक कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित तिथि तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Join us on:

Leave a Comment