जंगली सुअर का शिकार, 7 आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी । धमतरी वनमंडल अंतर्गत उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगली सुअर के शिकार में संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई वनगश्ती दल को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।

ग्राम मूलगांव निवासी चित्रसेन भागवत कंवर (33 वर्ष), घांसीराम गोंड़, इन्दुराम गोंड़, कृष्णकुमार गोंड़, ओमप्रकाश गोंड़, परमानंद कंवर और रामकुमार नेताम को शिकार कर मांस पकाते और बिक्री की तैयारी करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया। टीम ने घटनास्थल से चाकू, कुल्हाड़ी, पैसूल और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की प्रासंगिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर वन अपराध प्रकरण तैयार किया गया।

Join us on:

Leave a Comment