धमतरी। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला हरदी में बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्तर पर FLN मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्टॉल लगाए गए तथा माध्यमिक शाला मैं बाल शोध मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों के अवधारणाओं एवं तथ्यों पर रोचक मॉडल एवं प्रदर्शनी तैयार कर विषय वस्तु की की समझ एवं बारीकियां को समझने का प्रयास किया गया।
बच्चों के द्वारा गणित विषय में सह अभाज्य संख्या को खूटी एवं रस्सी तथा लघुत्तम महत्तम को संख्या चार्ट, बिंदु निर्देशक को पाइप एवं धागे के माध्यम से स्पष्ट करने का प्रयास किया गया।सामाजिक विषय के अंतर्गत महासागर के सतह को बोतल के माध्यम से ग्लोब एवं चित्र के माध्यम से पृथ्वी की घूर्णन एवं अक्षीय गति, मौलिक अधिकार को विज्ञान के अंतर्गत उत्सर्जन तंत्र, पौधों की संरचना , मास्टर आंख पता लगाए गणित एवं अंग्रेजी की व्याकरण से संबंधित रोचक तथ्यों पर बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी लगाई गई।
माध्यमिक शाला हरदी में गोलमेज सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के तामेश्वर ठाकुर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मगरलोड , ग्रामीण बैंक करेली बड़ी के तन्मय सेन शाखा प्रबंधक, पुलिस विभाग से करेली चौकी के प्रभारी राधेश्याम बंजारे, हेमंत उइके, सेतर सोरी प्रधान आरक्षक, रितेश कुमार साहू राजेश कुमार ध्रुव करेली चौकी से उपस्थित हुए।



